WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरधर्म

रिसाला मंदिर आज़ादपुरा में गूंजी जयकारे, भक्तिमय माहौल में हुई मां दुर्गा की अष्टमी-नवमी पूजा

भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महका मंदिर परिसर, भोग व प्रसाद वितरण में उमड़ा जनसैलाब

ललितपुर

शारदीय नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि पर सोमवार सुबह ललितपुर के रिसाला मंदिर, आज़ादपुरा में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। मां दुर्गा के जयकारों और भजनों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।

20250815_154304

आरती के बाद श्रद्धालुओं ने “प्रेम से बोलो जय माता दी” के जयघोष के साथ देवी मां की आराधना की।
भजन-कीर्तन के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को और भी जीवंत बना दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे नन्हें कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
माता रानी को पूरे विधि-विधान से भोग अर्पित किया गया, जिसमें हलवा, पूरी और चने का प्रसाद शामिल था। भक्तों ने माता रानी के चरणों में लाल-पीले फूल और चुनरी चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
पूजा-अर्चना के अंत में दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक आरती की गई। आरती के पश्चात मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें हर उम्र के भक्तगण सम्मिलित हुए और मां दुर्गा की कृपा प्राप्त की।
रिसाला मंदिर में हुए इस आयोजन ने नवरात्रि की भक्ति, उल्लास और परंपरा को नई ऊर्जा दी। ग्रामीणों और शहरी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने इसमें भाग लेकर इसे और भव्य बना दिया।

🖋️ रिपोर्ट – राजेश कुशवाहा
जिला ब्यूरो – ललितपुर
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर
📲 हमसे जुड़े रहें:
Instagram: samachartak.co.in
Facebook: Samachar Tak
YouTube: @samachartak2
Twitter (X): @samachartaknews

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0