WEBSTORY
BREAKINGआयोजनताज़ा ख़बरबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने भरी जीत की हुंकार

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने भरी जीत की हुंकार

कटिहार

राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश से गूंज उठा। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।
सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह व लेसी सिंह, सांसद दिनेश्वर कामत, रालोमो प्रदेश मंत्री जीसू सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सदर विधायक तारकेश्वर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, विधायक निशा सिंह, कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी व दुलाल चन्द्र गोस्वामी, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह समेत एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मंच पर उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष व एनडीए जिला संयोजक मनोज राय ने की।
मुख्य अतिथि राजभूषण चौधरी ने कहा कि संगठित कार्यकर्ता ही संगठन की असली शक्ति हैं। कार्यकर्ताओं का समर्पण ही विकास और सफलता की गारंटी है। वहीं, मंत्री राजू सिंह व लेसी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही चुनाव में बहुमत की सरकार बन पाना संभव है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि 2005 से पहले का ‘लालटेन युग’ बिहार की महिलाओं को घर से बाहर निकलने से रोकता था। लेकिन आज महिलाएं हर क्षेत्र में भागीदारी निभा रही हैं। बिहार लालटेन युग से निकलकर नए युग में प्रवेश कर चुका है। पुल, फ्लाईओवर और 6 लेन सड़कों का निर्माण इसका प्रमाण है।
जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह जनता के विकास और प्रगति में अटूट विश्वास का प्रतीक है। सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि कटिहार सहित जिले की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है।
सम्मेलन में प्रफुल्ल रंजन वर्मा, रामनाथ पांडे, गोविंदा अधिकारी, सौरभ मालाकार, जदयू महानगर अध्यक्ष अमित शाह, संजीव श्रीवास्तव, सीमा झा, शोभा जयसवाल, छाया तिवारी, प्रियंका सिंह, गौरव कश्यप, राजकुमार गुप्ता, निरंजन पोद्दार, प्रमोद महतो, देवव्रत गुप्ता समेत एनडीए के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

20250815_154304

🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी, कटिहार (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0