जुम्मे की नमाज व नवरात्र–दशहरा पर्व को लेकर पुलिस का रूट मार्च
शांति-व्यवस्था बनाए रखने को पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई

जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना में जुम्मे की नमाज, नवरात्र, दशहरा और रामलीला पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार शाम पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी का परिचय दिया। क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने कस्बे में वाहन रूट मार्च निकाला।
यह रूट मार्च विजय स्तंभ चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार, कैलेंडर तिराहा, शहीद चौक, अतरारी, खैराबाद होते हुए कोतवाली प्रांगण तक संपन्न हुआ। रूट मार्च के दौरान सीओ ने आमजन से अपील की कि आगामी पर्व हम सभी का है, इसे शांतिपूर्वक और मिलजुलकर मनाएं।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार की नमाज सहित सभी पर्वों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और यदि कोई अराजक या खुराफाती तत्व नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सीओ ने पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया कि वे ईमानदारी और सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं।
रूट मार्च में कोतवाल कमलकांत वर्मा, अखिलेश यादव, अरविंद यादव, सरफराज खान, रागिनी मिश्रा, माधुरी सागर, वैभव पांडेय, सुरजीत सिंह, अर्जुन यादव, मनसा चौरसिया समेत बड़ी संख्या में महिला कांस्टेबल और पुलिसकर्मी शामिल रहे।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर.
🔗 हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया से जुड़ें:
Instagram: https://www.instagram.com/samachartak.co.in?igsh=MTRoNzloOGZ0eTFxdg==
Facebook: https://www.facebook.com/share/174asGiPpL/
YouTube: https://youtube.com/@samachartak2?si=TCozfF21H8nAOe3C
Twitter (X): https://x.com/samachartaknews?t=748CKS2fuI_T1bNLAY6xKw&s=09



