
जनपद मऊ,
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर शाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भुजही मोड़ के पास से एक ट्रक को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। ट्रक से 13 भैंस और 2 पड़वा क्रूरता पूर्वक बंधे हुए मिले। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध तरीके से पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक संख्या UP35AT9943 को रोका और चेक किया तो उसमें कुल 15 पशु लदे हुए पाए गए।
पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये पशु खुदाई बाग से उन्नाव होते हुए बिहार के छपरा जनपद में काटने के लिए ले जाए जा रहे थे।
कोतवाली पुलिस ने ट्रक समेत सभी पशुओं को कब्जे में लेकर ग्राम गालीबपुर में देखरेख हेतु सौंप दिया। वहीं, गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में उपनिरीक्षक जितेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में चारों पशु तस्करों को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर.
👉 हमसे जुड़ें:
Instagram: samachartak.co.in
Facebook: समाचार तक
YouTube: @samachartak2
Twitter (X): @samachartaknews



