पर्वों की शांति को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त
नवरात्र-दशहरा एवं रामलीला के सफल आयोजन हेतु कस्बे में निकाला गया रूट मार्च

जनपद मऊ (मुहम्मदाबाद गोहना)
आगामी नवरात्र, दशहरा और रामलीला के आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार देर शाम पुलिस अधीक्षक इलामारण के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल ने कस्बे के मुख्य मार्गों पर रूट मार्च निकाला।
रूट मार्च विजय स्तंभ चौक, मुख्य बाजार, कैलेंडर तिराहा, शहीद चौक होते हुए कोतवाली प्रांगण तक पहुंचा। इस दौरान एसपी ने लोगों से अपील की कि पर्व हम सभी का है, इसे आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार का अराजक तत्व या खुराफाती व्यक्ति यदि कहीं नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वे ईमानदारी और सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। यदि ड्यूटी में लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, कोतवाल कमलकांत वर्मा, अखिलेश यादव, अरविंद यादव, सरफराज खान, रागिनी मिश्रा, माधुरी सागर, अर्जुन यादव, मनसा चौरसिया सहित बड़ी संख्या में महिला कांस्टेबल और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



