BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़यातायात
मिशन शक्ति एंटी रोमियो अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 युवक पकड़े गए
मिशन शक्ति एंटी रोमियो अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 युवक पकड़े गए

जनपद मऊ
पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति व एंटी रोमियो अभियान के तहत थाना मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान कुल 15 युवकों को पकड़कर थाने लाया गया।
पुलिस ने युवकों के अभिभावकों को बुलाकर हिदायत दी और बंधपत्र भरवाया, साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्रवाई में कोतवाल कमलकांत वर्मा, चौकी प्रभारी वलीदपुर सरफराज खान, चौकी प्रभारी कस्बा मिथिलेश कुमार सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।
✍️ रिपोर्ट – अजीत पटेल, जिला ब्यूरो (जनपद मऊ)
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



