WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरब्रेकिंग न्यूज़सामाजिक

वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 134वीं जयंती पर उमड़ा चौहान समाज

जमालपुर पोखरा में श्रद्धांजलि सभा, वीरता और आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

जनपद मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के मोहल्ला जमालपुर पोखरा में बुधवार की संध्या चौहान समाज के लोगों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 134वीं जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई। इस मौके पर मंगल युवक दल के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में चौहान समाज के लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सम्राट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करने से हुई। वक्ताओं ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध अपनी वीरता और पराक्रम से इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। उनकी बहादुरी आज भी युवाओं को प्रेरणा देती है।
समाज के लोगों ने कहा कि हमें पृथ्वीराज चौहान के आदर्शों और कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज को नई दिशा देनी होगी। केवल उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम प्रदेश और देश को गौरवान्वित कर सकते हैं।
इस अवसर पर पलक धारी चौहान, मोहन चौहान, रणविजय सागर, अखिलेश चौहान, संजय चौहान, अवधेश चौहान, राम विजय चौहान, विनय कुमार, विनीत कुमार, संतोष चौहान, भोलू चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

20250815_154304

🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर.

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0