साइबर ठगी पर मऊ पुलिस की सख्त कार्रवाई, पीड़ित को लौटाए ₹2000
साइबर सेल की तत्परता से लौटी रकम, शिकायतकर्ता ने पुलिस को धन्यवाद दिया

जनपद मऊ
साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया। थाना क्षेत्र के बंदीकला निवासी सैफ साइबर ठगी का शिकार हो गए थे। ठगों ने उनसे यूपीआई के माध्यम से ₹2000 हड़प लिए। परेशान होकर पीड़ित ने तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद और प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा के निर्देशन में स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच की ज़िम्मेदारी थाना स्तर पर गठित साइबर टीम को दी गई। टीम की महिला आरक्षी प्रिया सिंह परिहार और महिला आरक्षी शालिनी मौर्य ने सतर्कता और तेजी दिखाते हुए तकनीकी जांच की। उनके प्रयासों से आवेदक का पूरा पैसा वापस उसके खाते में जमा करा दिया गया।
पीड़ित सैफ ने पैसा वापस मिलने पर पुलिस के प्रति आभार जताया और कहा कि यह कदम आम जनता में भरोसा जगाने वाला है। लोगों का मानना है कि पुलिस की इस तरह की तत्परता साइबर अपराधियों के हौसले पस्त करने में मददगार साबित होगी।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर.
📲 यह खबर वीडियो में देखने और ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔵 Facebook: यहाँ क्लिक करें
🐦 Twitter (X): यहाँ क्लिक करें
▶️ YouTube: यहाँ क्लिक करें
📸 Instagram: यहाँ क्लिक करें
👉 हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाकर Follow, Like, Share, Comment और Subscribe ज़रूर करें।
🎥 और भी वीडियो व ताज़ा खबरें देखें।



