सिसवा में स्वास्थ्य कैंप और रक्तदान शिविर का शुभारंभ, 453 मरीजों का हुआ उपचार
सिसवा में स्वास्थ्य कैंप और रक्तदान शिविर का शुभारंभ, 453 मरीजों का हुआ उपचार

महराजगंज
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सिसवा में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में शनिवार को स्वास्थ्य कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें पांच प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे।
स्वास्थ्य कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का उपचार किया।
👉 453 मरीजों का इलाज, 34 एक्स-रे, 134 आभा कार्ड, 245 पैथोलॉजी जांच, 11 महिला नसबंदी और 32 लोगों को योग विधि से उपचार प्रदान किया गया। वहीं 9 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।
आगामी कार्यक्रमों में आयुष्मान आपके द्वार, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, आयुष्मान ग्राम, आयुष्मान मेला, रक्तदान शिविर, अंगदान शिविर, अंगदान शपथ और स्वच्छ भारत अभियान शामिल होंगे। अंतिम दिन 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक आयोजित होगी।
इस मौके पर अधीक्षक डॉ. ईश्वर चंद विद्या सागर, नगर पालिका सभासदगण, बीपीएम अविनाश सिंह, बीसीपीएम प्रदीप चौरसिया, फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय, राजेश यादव, अभिषेक सिंह, आकाश निगम, शिवानंद उपाध्याय, अजित चौधरी, रमाकांत कन्नौजिया सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल, ब्यूरो चीफ महराजगंज
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



