
ललितपुर

जनपद ललितपुर में रविवार शाम एक बार फिर बेकाबू रफ्तार ने हादसे को जन्म दिया। महरौनी रोड पर खितवांस नहर के आगे छिल्ला नई बस्ती मोहल्ले के पास टीकमगढ़ जाने वाली पातालकोट बस ने होंडा मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सभी घायलों की पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कारी गांव निवासी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज स्पीड में आ रही थी और आवादी वाले क्षेत्र में अचानक सामने आई बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर दूर तक गिर पड़े। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
एक माह पहले पटसेमरा हादसा अब भी ताज़ा
स्थानीय लोगों का कहना है कि महरौनी मार्ग पर तेज रफ्तार बसें आए दिन हादसों को जन्म दे रही हैं। करीब एक माह पहले पटसेमरा क्षेत्र में एक बस चालक ने आदिवासी समाज के दो युवकों की बाइक को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद बाइक करीब दो किलोमीटर तक बस के नीचे घिसटती चली गई थी, जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
मड़ावरा से ललितपुर तक हादसों की लंबी सूची
यह कोई अकेली घटना नहीं है। इस साल मड़ावरा से ललितपुर तक कई हादसे सामने आ चुके हैं, जिनमें बस चालकों की लापरवाही साफ झलकी है।
ग्राम कुआघोषी के पास एक बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी थी। इस हादसे में 31 यात्री घायल हुए थे, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई गई थी।
इसी तरह मड़ावरा मार्ग पर एक अन्य हादसे में बस पुलिया से नीचे जा गिरी थी। उस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों यात्री घायल हुए थे।
लगातार हो रहे इन हादसों ने यात्रियों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। लोग कहते हैं कि हर बार हादसे के बाद कुछ समय तक सख्ती दिखाई जाती है लेकिन कुछ ही दिनों में हालात फिर जस के तस हो जाते हैं।
ग्रामीणों में आक्रोश
छिल्ला नई बस्ती मोहल्ले के इस ताज़ा हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सड़क पर आवादी वाले क्षेत्रों में भी बस चालक बेकाबू रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं और राहगीरों की जिंदगी खतरे में डालते हैं। लोगों ने इस सिलसिलेवार घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, तब तक हादसे होते रहेंगे और निर्दोष लोग इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाते रहेंगे।
🖋️ रिपोर्ट – आर.के. पटेल
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर
📲 हमसे जुड़े रहें:
Instagram: samachartak.co.in
Facebook: Samachar Tak
YouTube: @samachartak2
Twitter (X): @samachartaknews