WEBSTORY
ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

प्रधान आरक्षक द्वारा गर्मी को देखते हुए ठंडे जल प्याऊ का शुभारंभ किया,

प्रधान आरक्षक द्वारा गर्मी को देखते हुए ठंडे जल प्याऊ का शुभारंभ किया,

पिपलोनकलां / आगर मालबा (मध्यप्रदेश)

चिलचिलाती धुप व गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रधान आरक्षक भुवनेश श्रीवास द्वारा एक बहुत अच्छी पहल की शुरूआत करते हुए पुलिस चौकी के सामने अपने पैसे खर्च करके एक प्याऊ का शुभारंभ किया गया है आपको बता दे कि जह पर पुलिस चौकी बनी हुई है इसके आस पास ही शासकीय उचित मुल्य की दुकान है वही एसबीआई बैंक भी है ऐसे मे ग्रामीण आते है तो पानी के लिए इधर से उधर भटकते हुए दिखाई देते है लेकिन पीने का पानी नसीब नही होता है और गर्मी के चलते बार बार ठंक सुख जाते है पुलिस चौकी पर ग्रामीणजन अपनी फरयाद लेकर आऐगें उनको भी ठंडा जल आंनद मिलेगा ज्ञात रहे कि एक बार पुर्व भी प्रधान आरक्षक द्वारा पुलिस चौकी के पीछे बंजर जमीन को हरा भरा करके अपने स्टॉप वालों को हरि तरकारी सब्जी खिलाई थी उस समय भी ये चर्चा का विषय बने हुए थे आज फिर इनके दिल मे मानव सेवा करने का जज्बा दिखा इस कार्य मे चौकी प्रभारी सचिन धाकड़ एएसआई केलाशचंद सोनानिया प्रधान आरक्षक दामोदर शर्मा पोप सिंह राजपाल सिंह जशंवत सिंह जितेन्द्र शर्मा का भी सराहनीय योगदान रहा,

20250815_154304

रिपोर्ट - रफीक खान
जिला ब्यूरो चीफ, आगर मालबा (मध्यप्रदेश)
#SamcharTak
#LaharLive24News

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0