कौन कँहा बाजी मार रहा,मध्यप्रदेश चुनाव की बड़ी अपडेट समाचार तक से मध्य प्रदेश की सत्ता के सिंहासन पर कौन राज करेगा. इसका फैसला आज हो जाएगा.
आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी घमासान है. कांग्रेस जहां सत्ता में वापसी का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है. मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. पूरी खबरे लिंक में,

भोपाल (मध्यप्रदेश)
MP Election 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ जाएंगे. प्रदेश में अगले 5 साल के लिए सरकार कौन संभालेगा, इसका फैसला जनता ने 17 नवंबर को EVM के जरिए सुना दिया था. इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच टाइट फाइट है. एमपी में सभी एग्जिट पोल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बता रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Result 2023) में बीजेपी प्रचंड बहुमत से वापसी कर सकती है.
एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को मध्य प्रदेश में 140 से 162 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. लिहाजा लोग एक बार फिर शिवराज सरकार पर भरोसा जताते नजर आ रहे हैं. किसकी किस्मत का ताला खुलेगा, ये EVM खुलने के बाद तय हो जाएगा. मध्य प्रदेश में वोटों की काउंटिंग की पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए…
फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे
मध्य प्रदेश चुनाव में मंडला जिले की निवास सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार आगे है. फग्गन मोदी सरकार में मंत्री हैं और मंडला से बीजेपी सांसद हैं. 2018 के चुनाव में फग्गन के भाई को निवास सीट से हार मिली थी. इस बार बीजेपी ने फग्गन पर दांव लगाया है.
MP के मन में हैं मोदी जी: शिवराज
Posted by :- Rk patel
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, एमपी के मन में मोदी जी हैं और मोदीजी के मन में एमपी है. उनके प्रति असीम श्रद्धा और अगाध विश्वास है. उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और जिसने लोगों के दिलों को छू लिया. ये रुझान उसी का परिणाम हैं. डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने लोगों के दिलों को छुआ. मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया. अमित शाह जी अचूक रणनीति का साथ मिला है. जेपी नड्डा जी का मार्गदर्शन मिला. संगठन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया. चुनावी के अभियान को सही गति और दिशा मिली. मैंने पहले भी कहा था कि लोगों के प्यार के कारण भाजपा को शानदार बहुमत मिलेगा. हर जगह दिखाई दे रहा था.
मैंने कहा था बीजेपी को बहुमत मिलेगा: शिवराज
शुरुआती रुझानों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैंने कहा था कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हमें बहुमत मिल रहा है.
देखें कौन कहां से आगे-पीछे
शुरुआती रुझान में बीजेपी ने बंपर बढ़त बनाए है. बीजेपी ने अब तक 156 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस ने 71 सीटों पर बढ़त बनाई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 43 सीटों का नुकसान होते दिख रहा है. होशंगाबाद में बीजेपी आगे है. कटनी की बहोरीबंद सीट से बीजेपी के प्रणय पांडे आगे हैं. कांग्रेस के सौरभ सिंह पीछे हैं. बुरहानपुर की नेपानगर से भाजपा के मंजू राजेन्द्र दादू आगे हैं. शाजापुर की कालापीपल सीट से BJP आगे है.
भोपाल में बीजेपी दफ्तर में बांटी गईं मिठाइयां
भोपाल में भाजपा कार्यालय में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने पर नेता एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं.
यहाँ पर है ये हाल-
दमोह जिले की पथरिया सीट से लखन पटेल 1900 वोट से आगे हैं. दमोह से जयंत मलैया आगे हैं. हटा से उमा देवी खटीक 1700 वोट से आगे हैं. जबेरा से धर्मेंद्र सिंह लोधी 1847 वोटों से आगे हैं. अनूपपुर सीट से कांग्रेस आगे है. पुष्पराजगढ़ से बीजेपी आगे है. ग्वालियर में सभी सीटों पर भाजपा आगे है. नीमच की जावद से भाजपा आगे. ग्वालियर की भितरवार से भाजपा के मोहन सिंह राठौर 2982 वोट से आगे. कांग्रेस के पार्टी लाखन सिंह यादव पीछे. ग्वालियर की डबरा से भाजपा की इमरती देवी 1136 वोट से आगे. कांग्रेस के सुरेश राजे पीछे हैं. जबलपुर की पश्चिम विधान सभा से भाजपा 3086 मतों से आगे. जबलपुर की पनागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी 2047 आगे. बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे हैं. रायसेन की सांची सीट से बीजेपी के प्रभुराम चौधरी 3 हजार वोट से आगे हैं. इंदौर-1 से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय आगे हैं.
छिंदवाड़ा का हाल चाल
छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव सीट से कांग्रेस से सुनील युइके आगे. अमरवाड़ा से कांग्रेस से कमलेश शाह आगे. चौरई में बीजेपी से लखन वर्मा से आगे. सौसर से कांग्रेस से विजय चोरे आगे. छिंदवाड़ा में कांग्रेस से कमलनाथ आगे. परासिया से कांग्रेस के सोहन वाल्मीकि आगे. पांढुर्णा में कांग्रेस के नीलेश युइके आगे.
कौन कहां से आगे-पीछे
विदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगे है. सीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगे हैं. धौहनी से बीजेपी आगे है. इन्दौर 5 सीट से बीजेपी आगे है. भिंड की मेहगांव से बीजेपी आगे है. बड़वानी में कांग्रेस आगे है. नरसिंहपुर में बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे 3 हजार से अधिक वोट से आगे हैं. गाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगे हैं. तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के संजय शर्मा 1200 वोट से अधिक से आगे हैं. खरगोन की महेश्वर सीट से 2500 से साधौ आगे हैं. बड़वाह से बीजेपी के सचिन बिरला 400 से आगे हैं. भीकनगांव से बीजेपी 437 से आगे हैं. कटनी की मुड़वारा से कांग्रेस के मिथलेश जैन आगे हैं. विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय पाठक आगे हैं. भिंड से बीजेपी आगे है. कांग्रेस पीछे है. अशोकनगर से कांग्रेस आगे है. मुंगावली में भाजपा है. चंदेरी में बीजेपी आगे हैं. रीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी आगे है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की जबरदस्त बढ़त
मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बहुमत मिलते दिख रहा है. सभी 230 सीटों का शुरुआती रुझान आया है. बीजेपी 129 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 99 सीटों पर आगे चल रही है.
रिपोर्ट-आर के पटेल