WEBSTORY
आयोजनBREAKINGउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणनिर्माणपर्यावरणप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शहर में शहजाद नदी के पुल पर होगा सौंदर्यीकरण, डीएम ने किया निरीक्षण, पुल के दोनो ओर पाथवे, बैठक, लाइटिंग व पिचिंग वर्क हेतु प्रस्ताव तैयार के निर्देश,

आदर्श आचार संहिता के उपरान्त अन्य स्थानों को चिन्हित कर होंगे कार्य

ललितपुर

ललितपुर ज़िला मुख्यालय स्थित शहजाद बांध की नदी के पुल पर सौंदर्यीकरण कार्य कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज शहर में स्थित शहजाद नदी के पुल का निरीक्षण किया।

मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पुल के दोनो ओर पाथवे, बैठक, लाइटिंग व पिचिंग वर्क हेतु प्रस्ताव तैयार करें, वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसके उपरान्त ही कोई कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पुल के सौंदर्यीकरण हो जाने से नगरवासियों को इसका लाभ मिलेगा, साथ ही नदी के आसपास जो गंदगी होती है, उससे भी निजात मिलेगी।

20250815_154304

उन्होंने बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार नगर के मुख्य शहजाद नदी के पुल के दोनो ओर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। पूर्व में नदी के दोनो किनारों पर गंदगी रहती थी, जिस कारण आसपास की आबादी को दुर्गन्ध व गंदगी से परेशानी होती थी। वर्तमान में नदी के किनारों पर सफाई व सर्वे का कार्य किया जा रहा है, साथ ही पुल के दोनो ओर पाथवे, सिटिंग, लाइटिंग व पिचिंग वर्क जैसी व्यवस्थाओं के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता के उपरान्त कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के उपरान्त शहर के अन्य सम्भावित स्थान जहां सौंदर्यीकरण हो सकता है, को भी चिन्हित कर कार्य कराया जाएगा।मौके पर उप जिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, जेई नगर पालिका आशीष दूरबार, निशांत कुशवाहा सहित सिंचाई विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिर्पोट- आर के पटेल

ललितपुर

Samachartak.co.in

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0