WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ

Lalitpur; पेयजल एवं विद्युत सम्बंधी समस्या के निदान के लिए 05176-272022 पर फोन करके कंट्रोलरूम पर सूचना दें : डीएम

सार्वजनिक स्थलों/ग्राम पंचायतों व स्कूलों में कण्ट्रोल रुम नम्बर चस्पा कराने के निर्देश वार्डवार/ग्राम पंचायतवार जल स्रोतों व वाटर रुट की मांगी रिपोर्ट, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक

ललितपुर

जनपद में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में किसी भी क्षेत्र में पेयजल की परेशानी नहीं होनी चाहिए, इस हेतु जिला स्तर पर स्थापित कण्ट्रोल रुम में प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निस्तारण सुनिश्चित करायें, साथ ही कण्ट्रोल रुम के नम्बर 05176-272022 को प्रत्येक सार्वजनिक स्थल, ग्राम पंचायतों व विद्यालयों पर चस्पा करायें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने जल संस्थान, जल निगम, पंचायती राज विभाग तथा नगर पालिका/पंचायत विभाग को निर्देश दिये कि जनपद में ग्राम पंचायतवार व वार्डवार जल स्रोत व वाटर रुट की स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतवार स्थापित हैण्डपम्प, क्रियाशील/अक्रियाशील, आंशिक खराब/पूर्ण खराब एवं परियोजनावार कनेक्शनों की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। साथ ही जल जीवन मिशन, जल संस्थान व पंचायती राज विभाग द्वारा किन क्षेत्रों को आच्दादित किया जा रहा है, की सूचना उपलब्ध करायें।
उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित 15 परियोजनाओं में जहां एनओसी के कारण कार्य बाधित है, उन विभागों से शॉर्ट नोट प्राप्त करें, इसके अतिरिक्त जाखलौन-बिरधा ग्राम समूह योजना, कड़ेसरा-मऊ ग्राम समूह योजना व मसौरा-सिंदवाहा ग्राम समूह योजना के तहत आपूर्ति की रिपोर्ट उपलब्ध करायें व इन क्षेत्रों में हैण्डपम्प एवं टैंकर से आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि 100 से कम आबादी वाले ग्रामों सहित लखंजर पापरा, बारई व ठनगना में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया कि लगभग सभी क्षेत्रों में टैंकरों की आवश्यकता होती है, इस पर निर्देश दिये गए कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में उपलब्ध टैंकरों को सक्रिय करें व जो मरम्मत योग्य हैं, उनकी तत्काल मरम्मत कराकर क्षेत्र में भेजें।

20250815_154304

सीवीओ ने बताया कि भौरसील एवं दुधवा पुलवारा गौशाला में पानी की समस्या है, यहां बोर असफल हो गए हैं, इस पर जिलाधिकारी ने गौशालाओं में अस्थायी वाटर टैंक खुदवाकर पानी भरने के निर्देश दिये।
बैठक में सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी/ईओ नगर पालिका राघवेन्द्र शर्मा, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, अधि0अभि0 जल निगम, जल संस्थान, सीवीओ सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0