WEBSTORY
अपराधकार्यवाहीपुलिसप्रसासनमध्य प्रदेश

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग रहे थे आरोपी,

शिकायत के बाद दो महिलाओं सहित एक पुरुष गिरफ्तार

छतरपुर

_______________

थाना कोतवाली में 8 अगस्त को फरियादी निवासी थाना क्षेत्र अजयगढ़ जिला पन्ना जो बोरवेल मशीन का काम करता है, से दो महिला व एक पुरुष द्वारा अपने पास बुलाकर एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर बार-बार पैसे मांगने संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की जबरन वसूली व संबंधी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण पर विभिन्न पहलुओं में जांच की गई, बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। आरोपियों द्वारा फरियादी से पहले 32000 रुपये नगद एवं ऑनलाइन राशि ली गई एवं पुन: 20 लाख रुपए और मांगे जा रहे थे।

20250815_154304

थाना कोतवाली पुलिस अधिकारी एवं महिला पुलिस अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण के आरोपी शकील अहमद निवासी करतल नरैनी जिला बांदा उत्तर प्रदेश, महिला आरोपी इंद्रा देवी यादव ग्राम पुतरी खेरा थाना भगवा जिला छतरपुर, महिला आरोपी पूजा दुबे निवासी कुलपहाड़ जिला महोबा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। उक्त आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से ब्लैकमेलिंग कर जबरन वसूली करना स्वीकार किया। आरोपी शकील अहमद पर जिला बांदा में आत्महत्या के लिए उकसाने व मारपीट संबंधी दो अपराध पूर्व से दर्ज है। आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक ख्रीस्तोफर टोप्पो, महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक कांति जाटव, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट– ब्यूरो।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0