तेज रफ्तार बोलेरो कार पेड़ से टकराई चार की मौत,
तेज रफ्तार बोलेरो कार पेड़ से टकराई चार की मौत,

बाँदा (उत्तर प्रदेश)
जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ बेकाबू बुलेरो पेड़ से टकरा गई हादसे में 4 की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के वक्त बोलेरो में 7 लोग सवार थे जिनमें 4 की मौत हो गई घायलों में दो को कानपुरी पर किया गया जबकि एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है तिंदवारी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव निवासी राजू सिंह के बेटे अंकित सिंह की बारात रविवार को बदौसा थाना क्षेत्र के कुरहू गांव गई थी। जय माल आदिके बाद कुछ बराती बोलेरो से रात करीब 1 बजे वहां से गोधनी के लिए निकले बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्राके पास अचानक मवेशी के आ जाने और उसे बचाने के चक्कर में बुलेरो चालक राजीव तिवारी नियंत्रण खो बैठा बुलेरो सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई जिसमें बुलेरो चालक राजीव तिवारी पुत्र रामआसरे तिवारी, समेत देवराज द्विवेदी पुत्र सियाराम द्विवेदी, लक्ष्मी द्विवेदी पुत्र मैयादीन, कैलाशी पुत्र रामपाल तिवारी ,की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मोहित पुत्र रामदत्त द्विवेदी, शिव शंकर पुत्र माता प्रसाद तिवारी, देवी प्रसाद पुत्र रामखेलावन, गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से शिव शंकर और देवी प्रसाद को कानपुर रिफर किया गया।
रिपोर्ट- राम रूप कुशवाहा जिला ब्यूरो चीफ, बाँदा #SamacharTak #LaharLive24News



