
मऊ,
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को मोहम्मदाबाद गोहना के टाउन इंटर कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे और कोतवाल कमलकांत वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं निडर और निर्भीक होकर शिक्षा प्राप्त करें और अपने परिवार, तहसील, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार से छात्राओं या महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता है तो तुरंत प्रदेश सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें। पुलिस सदैव आपकी मदद के लिए तत्पर है।
इस दौरान छात्र-छात्राओं में पंपलेट बांटे गए और उन्हें सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार, महिला उप निरीक्षक, महिला कांस्टेबल, प्रधानाचार्य, शिक्षक व विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर.



