
कटिहार
गर्भ निरोधक दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपारा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कटिहार नगर निगम की महापौर उषा अग्रवाल रहीं। इस दौरान डीसीएम सह परिवार नियोजन नोडल सलाहकार अश्विनी कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभाकर कृष्णन, डॉ. जाहिर अलीम, पीएसआई इंडिया की जिला प्रतिनिधि शिल्पी सिंह, एफपीसी प्रियेश कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि आजाद सोहेल, अकाउंटेंट मोहन कुमार उपस्थित रहे।
इसके साथ ही गांधी फैलो और करुणा फैलो के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी की। वक्ताओं ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है”, इसलिए गर्भ निरोधक साधनों के प्रति जागरूकता बेहद आवश्यक है।
🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
प्रमंडल प्रभारी – पूर्णिया
जिला ब्यूरो – कटिहार (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर.
🔗 हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया से जुड़ें:
Instagram: https://www.instagram.com/samachartak.co.in?igsh=MTRoNzloOGZ0eTFxdg==
Facebook: https://www.facebook.com/share/174asGiPpL/
YouTube: https://youtube.com/@samachartak2?si=TCozfF21H8nAOe3C
Twitter (X): https://x.com/samachartaknews?t=748CKS2fuI_T1bNLAY6xKw&s=09