जीएसटी टीम की छापेमारी से सर्राफा बाजार में मचा हड़कंप
मुहम्मदाबाद गोहना में सोना-चांदी की दुकान पर कार्रवाई, दुकानदार मौके से भागा

जनपद मऊ, 27 सितम्बर।
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मुख्य बाजार में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विशेष अनुसंधान शाखा राज्यकर स्टेट (एसआईबी) आजमगढ़ की टीम ने एक सर्राफा दुकान पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि कार्रवाई किसी शिकायत के आधार पर की गई।
जैसे ही एसआईबी की टीम दुकानदार गिरीश चन्द की दुकान पर पहुंची, वह दुकान छोड़कर भाग निकला। इसके बाद टीम ने दुकान में मौजूद सोना-चांदी के आभूषणों का स्टॉक चेक कर उसका मिलान किया। थोड़ी देर बाद दुकानदार वापस लौटा, तो अधिकारियों ने उसे सख्त निर्देश दिए कि हर ग्राहक को जीएसटी बिल देना अनिवार्य है।
इस दौरान उप आयुक्त एसआईबी (डिप्टी कमिश्नर) मैनेजर चौरसिया व असिस्टेंट कमिश्नर निधि श्रीवास्तव ने दुकानदार से पूछा कि वह टीम को देखते ही क्यों भागे, जिस पर उसने जवाब दिया – “जीएसटी की डर के मारे।”
डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि 22 सितम्बर 2025 से टैक्स दर में हुए संशोधन का लाभ ग्राहकों को हर हाल में देना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी-2 के तहत उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलना चाहिए।
कार्रवाई के दौरान पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने शटर गिरा दिया और कुछ इधर-उधर खिसक लिए। वहीं, टीम के पहुंचते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इस छापेमारी में व्यापार कर अधिकारी अवधेश सिंह समेत एसआईबी की पूरी टीम मौजूद रही।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर.
👉 हमसे जुड़ें:
Instagram: samachartak.co.in
Facebook: समाचार तक
YouTube: @samachartak2
Twitter (X): @samachartaknews



