डीएम महाराजगंज ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण कमजोर गायों पर जताई नाराजगी,
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

घुघली (महराजगंज)
जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को नगर पंचायत घुघली क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढ़ रोड स्थित कृष्णा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में उपलब्ध व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और कई कमियों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सबसे पहले गौवंश की स्थिति देखी। उन्होंने पाया कि कई गायें कमजोर हालत में हैं। इस पर उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बीमार और कमजोर गायों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
चारा-पानी और स्वच्छता की समीक्षा
डीएम ने गौशाला में चारे और पानी की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पशुओं को पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक चारा और स्वच्छ जल दिया जाए। साथ ही गौशाला परिसर की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो, ताकि जानवरों को असुविधा न हो।
कर्मचारियों की हाजिरी और रिपोर्टिंग व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका देखी और समय पर कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कमी को तत्काल दूर करें और इस संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजना अनिवार्य है।
पारदर्शिता पर जोर
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गौशालाओं का संचालन केवल नाम मात्र के लिए नहीं बल्कि पशु कल्याण की भावना से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले की सभी गौशालाओं में समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे।
निरीक्षण के समय थाना घुघली प्रभारी निरीक्षक कुंवर गौरव सिंह भी मौजूद रहे।
🖋️ ब्यूरो चीफ – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर
📲 हमसे जुड़े रहें:
Instagram: samachartak.co.in
Facebook: Samachar Tak
YouTube: @samachartak2
Twitter (X): @samachartaknews



