मऊ में बुद्ध विहार से निकली सम्राट अशोक मौर्य की शोभायात्रा
अशोक धम्म विजयदशमी समारोह में बुद्ध, बाबा साहेब और सम्राट अशोक को नमन, जनसभा में उमड़े अनुयायी

जनपद मऊ।
मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में अशोक धम्म विजयदशमी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बुद्ध विहार प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में तथागत गौतम बुद्ध, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और सम्राट अशोक मौर्य के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। अनुयायियों ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इसके बाद बुद्ध विहार प्रांगण से सम्राट अशोक मौर्य की एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बरामदपुर मोड़, सब्जी मंडी, कैलेंडर तिराहा, शंकर तिराहा, मुख्य बाजार, विजय स्तंभ चौक, स्टेशन रोड और शहीद चौराहा से होते हुए पुनः बुद्ध विहार प्रांगण में पहुँची। वहाँ यह एक जनसभा के रूप में बदल गई, जिसमें भारी संख्या में अनुयायी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानाम और विशिष्ट अतिथि धम्म रतन (धम्मा लर्निंग सेंटर, सारनाथ, वाराणसी) उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान बुद्ध के उपदेशों और सम्राट अशोक के बौद्ध कालीन योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संस्था प्रबंधक अनंतशील कौशाम्बी, उपप्रबंधक आनंद स्वरूप और अध्यक्ष पी. आर. गौतम ने भिक्षुगण का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री मुखराम भारती ने किया।
इस अवसर पर राहुल बौद्ध, अजय कुमार, मनोज माल्या, राहुल बोधंकर सहित अनेक अनुयायी मौजूद रहे।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



