
महराजगंज।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को कस्बा परतावल में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च के दौरान जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीण, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह और चौकी प्रभारी अमित सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे के विभिन्न मार्गों से मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का संदेश दिया।
फ्लैग मार्च के जरिए कस्बेवासियों को कानून-व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया और अमन-चैन बनाए रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि त्यौहारों पर आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
🖋️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर