मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 138 मरीजों की हुई जांच
करहा समेत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन, डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में रविवार को शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। यह मेला करहा समेत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ संपन्न हुआ, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
मेले के दौरान कुल 138 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों की सामान्य बीमारियों की जांच के साथ-साथ स्वच्छता और पोषण संबंधी जानकारी भी दी।
चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते बच्चों में काली खांसी, सर्दी-जुकाम, नाक बहना जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, जबकि बड़ों में वायरल फीवर और टाइफाइड जैसी बीमारियां फैल रही हैं।
डॉक्टरों ने आमजन से अपील की कि वे सफाई का विशेष ध्यान रखें, पीने के पानी को ढककर रखें और छोटे बच्चों को केवल मां का दूध ही पिलाएं।
इस अवसर पर डॉ. जावेद अहमद, डॉ. संजय चौहान, डॉ. मोहम्मद शारिक, डॉ. उत्तम कुमार, एएनएम, स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी विभिन्न केंद्रों पर तैनात रहे और मेले को सफल बनाया।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर