नौतनवा में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू
चेयरमैन ने फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव वाहनों को दिखाई हरी झंडी

महराजगंज
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत रविवार को नौतनवा नगर पंचायत में व्यापक स्वच्छता और जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने जलकल परिसर से प्रचार-प्रसार, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चेयरमैन ने बताया कि नगर क्षेत्र में 5 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चेचक, हैजा, कॉलरा, फ्लू, और टीबी जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। नगर प्रशासन इनके रोकथाम के लिए सतर्क और सक्रिय है, लेकिन जब तक नागरिक स्वयं सावधानी और स्वच्छता का पालन नहीं करेंगे, तब तक इस पर पूर्ण नियंत्रण संभव नहीं।
चेयरमैन ने अपील की कि लोग घरों और आस-पास पानी जमा न होने दें, नियमित सफाई रखें और किसी भी लक्षण पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
🖋️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर