
ललितपुर।
थाना मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम पिसनारी में बीती रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने पूरे गांव में तांडव मचा दिया। घरों में घुसकर तोड़फोड़ की, महिलाओं से गाली-गलौच और मारपीट की, तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने इस घटना की लिखित शिकायत मड़ावरा पुलिस को दी है और आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पिसनारी निवासी हीराबाई पत्नी गानुवा आहिरवार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे पड़ोसी युवक भागीरथ पुत्र पप्पू आहिरवार अपने माता-पिता के साथ शराब के नशे में घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान भागीरथ के माता-पिता डर के मारे हीराबाई के दरवाजे पर पहुंचे और बोले कि “हमसे कुछ कह लो, हमारा बेटा शराब के नशे में मारपीट कर रहा है।” इतने में भागीरथ घर से निकला और हीराबाई से गाली-गलौच करते हुए कहने लगा कि “तू मेरे मां-बाप को क्यों कुछ कह रही है” और उस पर हमला कर दिया।
गाली-गलौच और मारपीट की आवाज सुनकर हीराबाई का पति गानुवा बाहर आया तो भागीरथ ने उसके साथ भी मारपीट की। जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो पीड़ित दंपति ने किसी तरह घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन आरोपी युवक यहीं नहीं रुका — वह घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और दरवाजे पर वार कर दरवाजा तोड़ डाला। फिर घर में घुसकर पीड़ित परिवार के पानी निकालने वाले डीजल इंजन पंपसेट को कुल्हाड़ी और पत्थरों से तोड़ दिया।
इतना ही नहीं, जब पीड़ित परिवार किसी तरह अपनी जान बचाकर अंदर छिपा था, तब आरोपी भागीरथ घर की छत पर चढ़ गया और वहां रखे छप्पर-खपरे को नीचे फेंक-फेंककर तोड़ दिया। इसके बाद उसने काफी देर तक घर में उत्पात मचाया और बाहर निकलते समय जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित हीराबाई और उनके पति किसी तरह पिछली ओर से भागकर अपनी जान बचाते हुए रात में ही मड़ावरा थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लिखित रूप में दी।
इतना सब होने के बाद भी आरोपी भागीरथ का उत्पात नहीं थमा। वह पड़ोसी राखी पत्नी रंजीत आहिरवार के घर में भी घुस गया और वहां रखे बिस्किट-गोली के खोखे को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया। साथ ही गंदी-गंदी गालियां देते हुए पूरे परिवार को बाहर निकलने की चुनौती दी और धमकी दी कि “बाहर मिल गए तो जान से खत्म कर दूंगा।”
रात्रि कालीन समय होने के कारण पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंच सकी। परंतु अगले दिन जब आरोपी भागीरथ स्वयं पुलिस थाने पहुंचा और झूठे बचाव में तहरीर देने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं। थाना प्रभारी मड़ावरा के अनुसार, मामले की जांच चल रही है और आरोप सिद्ध होने पर आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आरोपी के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
रिपोर्ट – लक्ष्मण सिंह गौर
रिपोर्टर – पिसनारी, मड़ावरा
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर