महराजगंज की छात्रा कविता ने 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल
मंडलीय खेल प्रतियोगिता में कविता और अभिषेक राय ने किया जनपद का नाम रोशन

महराजगंज
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज गोरखपुर में आयोजित मंडलीय खेल प्रतियोगिता में महराजगंज जनपद की छात्रा कविता ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 26 और 27 अक्टूबर 2025 को किया गया, जिसमें गोरखपुर मंडल के चार जिलों — गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसी प्रतियोगिता में महराजगंज के ही सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ी अभिषेक राय ने भी 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया और जनपद का गौरव बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता से विद्यालय और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।
छात्रा कविता और अभिषेक राय की इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा, राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाली के प्रधानाचार्य गिरजा शंकर अग्रवाल, जिला सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव तथा शारीरिक शिक्षक अरविंद राय, अमरेश श्रीवास्तव, मनोहर अली, शिप्रा श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह और अभिषेक पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
इन शिक्षकों का कहना है कि कविता और अभिषेक की मेहनत और समर्पण ने पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। यह सफलता जिले के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।
🖋️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



