
महराजगंज
राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाली, निचलौल में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यालय परिसर में भारत माता की जय और सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें के नारे गूंज उठे।
प्रबंधक सनत कुमार राहुल और प्रधानाचार्य गिरजा शंकर अग्रवाल ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि वे आधुनिक भारत के वास्तविक शिल्पकार थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के युवाओं को सरदार पटेल की कार्यशैली और समर्पण भावना से प्रेरणा लेकर देशहित में काम करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटेल का जीवन सिखाता है कि यदि दृढ़ निश्चय और सत्यनिष्ठा हो तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे और विद्यार्थियों को सरदार पटेल के योगदान से अवगत कराया। सभी ने एक स्वर में देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। विद्यालय परिसर जयघोषों से गूंज उठा।
रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



