WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVअपराधकार्यवाहीघटनाताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

आख़िर क्यों चली गोली यूनिवर्सिटी गेट पर? ललितपुर के युवक ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद को भी…

एमबीए छात्रा कृतिका चौबे को युवक मनीष साहू ने गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली दोनों मूल रूप से ललितपुर जिले के

ललितपुर , झांसी।

रविवार दोपहर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी गेट के पास एक युवक ने एमबीए छात्रा पर फायर कर दिया और तुरंत बाद खुद को भी गोली मार ली। मौके पर युवक मनीष साहू की मौत हो गई जबकि छात्रा कृतिका चौबे को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दोनों ही ललितपुर जिले के रहने वाले बताए गए हैं। घटना थाना नवाबाद क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में मामला निजी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। झांसी पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और दोनों के मोबाइल डाटा की जांच की जा रही है और छात्रा की स्थिति बेहतर होते ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा। फिलहाल हमले का सटीक कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा।

20250815_154304

पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और परिजनों से पूछताछ चल रही है। छात्रा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा है। युवक के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है। घटनाक्रम के बाद यूनिवर्सिटी रोड पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी की स्थिति रही जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।

रिपोर्ट – समाचार तक, बेबाक खबर, बड़ा असर
झांसी (उत्तर प्रदेश)

समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0