WEBSTORY
BREAKINGआयोजनचुनावताज़ा ख़बरप्रसासनबिहारब्रेकिंग न्यूज़सरकार

आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को दिए पारदर्शिता और तटस्थता के निर्देश

कटिहार

 

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को एनआईसी सभागार, समाहरणालय कटिहार में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, कटिहार ने की।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता, तटस्थता और निर्धारित समयसीमा के भीतर संपन्न कराया जाए। उन्होंने शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे संचालित रहें और प्राप्त शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाए।

मीडिया कोषांग को निर्देश दिया गया कि वे निर्वाचन से संबंधित समाचारों, सोशल मीडिया पोस्टों और संभावित फेक न्यूज़ पर सतर्क दृष्टि रखें तथा आयोग को नियमित रिपोर्ट भेजें। सभी सहायक रिटर्निंग पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि सोशल मीडिया पर निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें और किसी भी अफवाह, फेक न्यूज या भ्रामक खबर फैलाने के प्रयासों पर तुरंत रोक लगाएं।

सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सशक्त समन्वय बनाए रखने और सभी फील्ड यूनिट को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया।

20250815_154304

स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता गतिविधियों को ग्राम स्तर तक संचालित करने का निर्देश दिया गया, विशेषकर प्रथम मतदाताओं और महिला मतदाताओं की भागीदारी पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में सभी कोषांगों को मतदान सामग्रियों की समयपूर्व उपलब्धता, सुरक्षित भंडारण और मतदान दिवस पर निर्बाध परिवहन व संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी आचार संहिता को भी निर्देशित किया कि आचार संहिता लागू रहने की अवधि में सभी विभाग पूर्ण निष्पक्षता और आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। किसी भी उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और सभी अधिकारियों का दायित्व है कि वे इसे निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी बनाएं, ताकि मतदाताओं का पूर्ण विश्वास बना रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कटिहार, अपर समाहर्ता, उप विकास पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी (मीडिया, शिकायत निवारण, सी-विजिल, स्वीप, प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक आदि) सहित संबंधित कोषांगों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी, कटिहार (बिहार)
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0