
जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अभय यादव उर्फ बड़कई पुत्र दुर्ग विजय निवासी सुल्तानपुर कोलौरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक नाजायज .32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक मऊ के कुशल नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना के पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 मिथलेश कुमार, उ0नि0 आदर्श दुबे और उनकी टीम वलीदपुर मोड़ के आगे जियानपुर रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की पल्सर बाइक पर बिना हेलमेट के आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह सकपका गया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की फेंट से .32 बोर की पिस्टल बरामद हुई, जबकि जेब से एक जिंदा कारतूस मिला।
पिस्टल की जांच में वह चालू हालत में पाई गई। आरोपी के पास पिस्टल का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। बाइक के कागजात मांगने पर भी वह प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
अभय यादव उर्फ बड़कई का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ आजमगढ़, घोसी और मऊ जिलों में कुल 31 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह कई वर्षों से अपराध जगत में सक्रिय है और कई बार जेल जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। उसके साथियों और हथियार आपूर्ति नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया।
गिरफ्तार टीम में उ0नि0 मिथलेश कुमार, उ0नि0 आदर्श दुबे, हे0का0 मनोज शर्मा, हे0का0 राहुल यादव, का0 योगेंद्र चौधरी और का0 नवीन रंजन सिंह शामिल रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



