WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशजन सरोकारताज़ा ख़बरधर्मब्रेकिंग न्यूज़

आखिरकार बनियापार में गूंजा विजयादशमी मेला

विवाद और चर्चाओं के बीच प्रशासनिक प्रयास से भव्य मेले का आयोजन, रावण दहन देखने उमड़ी भीड़

जनपद मऊ।

मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के बनियापार में विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को परंपरा के अनुसार भव्य मेले का आयोजन हुआ। इस वर्ष मेले को लेकर विवाद और अटकलों के चलते क्षेत्र में चर्चा थी कि शायद आयोजन न हो पाए, लेकिन शासन-प्रशासन और आयोजकों के अथक प्रयासों से आखिरकार यह ऐतिहासिक मेला संपन्न हुआ।
मेले में श्री दशहरा रामलीला कमेटी मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा संचालित दिन की लीला के क्रम में अंतिम दिन भगवान श्रीराम ने अहंकारी रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। पुतला दहन से पूर्व श्रीराम और रावण के बीच घण्टों तक युद्ध का मंचन हुआ।

20250815_154304

अंततः भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर विजय की प्रतीक ज्योति प्रज्वलित की।
आयोजन की कमान श्री दशहरा कमेटी के अध्यक्ष एवं भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय परिषद सदस्य छोटू प्रसाद तथा महामंत्री रामशरण चौहान ने संभाली। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों और झूलों की रौनक रही, जहां बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने पर्व का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में जनार्दन शर्मा, वीरेंद्र पासी, आशीष अग्रवाल, राजीव सेठ, अभिषेक पाल, जितेंद्र पाल, राजेश चौहान, राम अवध पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मेले के दौरान क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, कोतवाल कमलकांत वर्मा, मिथिलेश कुमार, सरफराज खान, अरविंद यादव, वैभव पांडेय, अनिल सिंह, सुरजीत सिंह, विकास कुमार, जितेश मिश्रा, अर्जुन यादव, मनसा चौरसिया समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मी शालिनी मौर्य, प्रिया सिंह, संदीप कुमार, संदीप सोनकर आदि सुरक्षा में तैनात रहे।

रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0