WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रसासनमनोरंजनशिक्षा

बच्चों के स्वास्थ्य को नई दिशा-10 विद्यालयों में लगा आरओ प्लांट, जिलाधिकारी की पहल पर तविन फाउंडेशन ने शुरू की शुद्ध जल मुहिम,

बच्चों के स्वास्थ्य को नई दिशा – 10 विद्यालयों में लगा आरओ प्लांट

महराजगंज

शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की पहल अब विद्यालयों तक पहुँच गई है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की विशेष कोशिशों से तविन फाउंडेशन ने सोमवार को बीआरसी फरेंदा सहित जिले के 10 परिषदीय विद्यालयों में आरओ प्लांट स्थापित किए। इस कदम से अब हजारों बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

ग्राम पंचायत छीतही बुजुर्ग के कंपोजिट विद्यालय में जिलाधिकारी ने फीता काटकर और आरओ का पानी पीकर इस मुहिम का शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों को साफ-सफाई व रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने के निर्देश देते हुए कहा कि –
“शुद्ध पानी बच्चों को बीमारियों से बचाएगा और उनकी पढ़ाई पर सकारात्मक असर डालेगा।”

तविन फाउंडेशन के अध्यक्ष तत्सत मणि ने कहा कि संस्था “शुद्ध जल संकल्प” के तहत विद्यालयों में आरओ लगाकर भविष्य की पीढ़ी को बेहतर सेहत देना चाहती है। उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए भरोसा दिलाया कि आगे और विद्यालयों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा।

20250815_154304

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि महराजगंज में यह पहली बार हुआ है जब परिषदीय विद्यालयों को आरओ प्लांट की सौगात मिली है। इससे बच्चों का स्वास्थ्य सुधरेगा और विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण भी बनेगा।

आज जिन विद्यालयों को यह सुविधा मिली उनमें –
कंपोजिट विद्यालय छीतही बुजुर्ग, पोखरभिंडा, निरनाम पश्चिमी, फरेंदा बुजुर्ग, जंगल जोगियाबारी, हरपुर, बारातगाड़ा, कवलदह, करमहवां बुजुर्ग और बीआरसी फरेंदा शामिल हैं।

कार्यक्रम में डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ फरेंदा अतुल कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चे और ग्रामीण उपस्थित रहे। बच्चों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब उन्हें स्वच्छ पानी मिलेगा और वे बीमारियों से बचे रहेंगे।

ब्यूरो चीफ – धनंजय पटेल, महराजगंज
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0