भाई दूज पर जेल में छलका भाई-बहन का प्रेम, प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था
कारागार में 373 महिला मुलाकातियों ने 200 पुरुष बंदियों से की मुलाकात, जेल अधीक्षक ने किया निरीक्षण

कन्नौज।
जिला कारागार कन्नौज में भाई दूज का पर्व पूरे पारंपरिक और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। जेल प्रशासन ने इस पावन अवसर पर बंदियों और उनके परिजनों के मिलन के लिए विशेष प्रबंध किए, ताकि किसी को भी असुविधा न हो।
कारागार में कुल 373 महिला मुलाकातियों ने 200 पुरुष बंदियों से भेंट की, वहीं 5 पुरुष मुलाकातियों ने महिला बंदियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान 170 बच्चे भी अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे, जिनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था की। इसके अतिरिक्त 3 पुरुष और 2 महिला बंदियों की आपस में भी भेंट कराई गई, जिससे जेल परिसर में पारिवारिक भावनाओं का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
भाई दूज पर्व के अवसर पर कारागार के अंदर विशेष शिविर लगाया गया, जहाँ मुलाकातियों के बैठने और जलपान की समुचित व्यवस्था की गई। साथ ही सुरक्षा और स्वास्थ्य के दृष्टिगत जेल प्रशासन ने पुराने या खुले में बिकने वाले मिष्ठान और घर से लाए गए खाद्य पदार्थों को प्रतिबंधित कर दिया।
जेल के अंदर बंदी कल्याणकारी कैंटीन के माध्यम से ताज़ी मिठाइयों की बिक्री की गई, जो स्थानीय बाजार से सस्ती और पूर्णतः स्वच्छ थीं। कैंटीन में बालूशाही 100 रुपये प्रति किलो और गुलाब जामुन 200 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराई गईं। यह व्यवस्था न केवल सुरक्षित रही बल्कि बंदियों और उनके परिवारों के लिए संतोषजनक भी सिद्ध हुई।
मुलाकात के दौरान जेल के भीतर और बाहर ‘भाई दूज हेल्प डेस्क’ भी स्थापित किया गया, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। कारागार परिसर के बाहर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें मुलाकातियों और बंदियों की चिकित्सीय जांच की गई।
जेल अधीक्षक श्री भीमसैन मुकुन्द ने स्वयं पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण किया और महिला मुलाकातियों तथा बंदियों से वार्ता की। अधीक्षक ने कहा कि यह पर्व केवल पारिवारिक संबंधों का प्रतीक नहीं बल्कि आत्मीयता, सुधार और मानवीय संवेदना का संदेश देने वाला अवसर है।
कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने बंदियों को अनुशासन, धैर्य और संयम के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। पूरे कारागार में भाई दूज का यह उत्सव सौहार्द, प्रेम और अपनत्व की भावनाओं के साथ सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



