
जनपद मऊ।
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के पुष्प वाटिका मैरिज हाल में रविवार को आयोजित भाजपा विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने जीएसटी दरों में कमी कर देश के मध्यम वर्ग और गरीब तबके को बड़ी राहत दी है।
मंत्री ने बताया कि पहले जीएसटी की दर 18 प्रतिशत थी, जिसे घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि 12 प्रतिशत की श्रेणी को घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किताबें, पेंसिल, रबर और अन्य शैक्षणिक सामग्री को अब जीरो टैक्स श्रेणी में रखा गया है, जिससे शिक्षा पर आर्थिक बोझ कम होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देना है। वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और घरेलू उपकरणों की खरीद अब पहले की तुलना में काफी सस्ती हो गई है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
मंत्री शर्मा ने कहा कि आने वाले दीपावली और लक्ष्मी पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए जनता देशी उत्पादों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा —
“विदेशी या चीन में बने झालर और लाइट सस्ते जरूर होते हैं, लेकिन टिकाऊ नहीं। हमें अपने देश में बने मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने चाहिए। जीएसटी कम होने से अब ये वस्तुएं पहले से सस्ती और सुलभ हो गई हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वो काम कर दिखाया है जो पिछली सरकारें नहीं कर पाईं। गरीबों को आवास, शौचालय, बिजली और सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष विकास कार्य भी शीघ्र पूरे किए जाएंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्या, पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, अनूपुर अग्रवाल, भाजपा नेत्री पूनम सरोज, प्रांतीय परिषद सदस्य छोटू प्रसाद, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, डॉ. उमेश सरोज, लालजी वर्मा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, जनार्दन शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से सीओ शीतला प्रसाद पांडेय, कोतवाल कमलकांत वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
🖋️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर