भारत हिंदू महासभा की बैठक संपन्न
हिंदू संगठन को मजबूत करने और टीम गठन पर दिया गया जोर

जनपद मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना में अखिल भारत हिंदू महासभा की बैठक प्राचीन शिव मंदिर सैदपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में और जिलाध्यक्ष मनोज यादव महाराज की देखरेख में की गई।
बैठक में नगर पंचायत, तहसील और ब्लॉक स्तरीय टीमों के गठन को लेकर विशेष चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर बल देते हुए कहा कि हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठन से जोड़ना आवश्यक है ताकि समाज पर किसी भी प्रकार का अत्याचार न हो सके।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्य और कार्ययोजना पर अपने विचार रखे। इस दौरान हिंदू एकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनोज यादव महाराज, जिला उपाध्यक्ष रवी सिंह, जिला महामंत्री मनोज गुप्ता, संजय मद्देशिया, शिखांत वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर