भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक पर श्रद्धालु हुए भावविभोर
सुल्तानपुर से आए कलाकारों ने झांकी और देवी जागरण से बांधा समां

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना कस्बे स्थित राजगद्दी मैदान में मंगलवार की रात श्री दशहरा रामलीला कमेटी के तत्वावधान में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुल्तानपुर जनपद से आए कलाकारों ने आकर्षक देवी जागरण और झांकी प्रस्तुतियां देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया।
रात्रि भर चले इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंच पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, भरत और शत्रुघ्न की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि भरत अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि सर्राफा संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और भक्तों में प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण, भोले शंकर और माता काली की झांकियों का शानदार प्रदर्शन किया।
राधा-कृष्ण की झांकी में श्रीकृष्ण की मुरली धुन पर भक्त झूम उठे, जबकि माता काली और भगवान विष्णु की झांकी ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूरे मैदान में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही। समिति द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री दशहरा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष छोटू प्रसाद, आशीष अग्रवाल, श्यामजी वर्मा, जितेंद्र मेहरोत्रा, दिलीप कश्यप, श्यामजी जायसवाल, बनवारी सोनकर के साथ-साथ विजय स्तंभ चौक श्रीकृष्ण रामलीला समिति के अध्यक्ष अंजनी गुप्ता, डॉ. सुदामा यादव, अजय गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, शशांक त्रिपाठी उर्फ चंकी बाबा, सूरज गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
—
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



