
कटिहार (बिहार)
दिनांक 16 अक्तूबर 2025 को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु SVEEP गतिविधियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कटिहार श्री मनेश कुमार मीणा के निर्देशन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा मतदान जागरूकता रैली और साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। रैली के दौरान बच्चों ने आसपास के मोहल्लों और टोले-इलाकों में जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया तथा प्रेरणादायक नारे लगाए — “पहले मतदान, फिर जलपान” और “छोड़ो घर के सारे काम, पहले चलकर करो मतदान”।
रैली में शामिल बच्चों ने सभी मतदाताओं से निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले भर में ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
जिल प्रमंडल प्रभारी – पूर्णिया
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर