
महराजगंज।
नगर पंचायत परतावल में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में स्थित छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने वार्ड नम्बर 11 स्वतंत्रता सेनानी नगर, वार्ड नम्बर 12 भगत सिंह नगर, वार्ड नम्बर 10 शिवनगर, वार्ड नम्बर 7 अहिल्याबाई नगर तथा वार्ड नम्बर 5 रानी लक्ष्मीबाई नगर के छठ घाटों की साफ-सफाई, वेदी की रंगाई-पुताई, प्रकाश व्यवस्था और जल निकासी की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लगभग 70 प्रतिशत सफाई कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए गए। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि छठ पर्व के पावन अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर घाट पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही, लिपिक नेसार अहमद, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवम द्विवेदी, राजकुमार पाल, देवराज सिंह, कन्हैया लाल साहनी, दिलीप चौधरी, दीपक मद्धेशिया और दीपक रावत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर