BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशचुनावताज़ा ख़बरनिरीक्षणनिर्माणपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने अमरपुर मण्डी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा
Lalitpur: पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वाहन, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, इंटरनेट सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

ललितपुर
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विशिष्ट मण्डी परिषद, अमरपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मण्डी परिसर में मतदान कार्मिकों का सिटिंग सेन्टर, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतदान वाहनों के पार्किंग स्थल आदि का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विशेषकर साफ-सफाई हेतु नगर पालिका एवं पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने मण्डी परिसर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था व इंटरनेट कनेक्शन हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया गया कि जनपद में 5वे चरण में 20 मई को मतदान है, इस हेतु विधानसभा ललितपुर 538 एवं महरौनी के लिए 518 (कुल 1056) पोलिंग पार्टियां बनायी गई हैं, जो दिनांक 19 मई को अमरपुर मण्डी से रवाना होंगी। इस हेतु सभी सम्बंधित अधिकारी तैयारियां दुरुस्त रखें, गर्मी के दृष्टिगत केंद्र पर छायादार स्थान, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, मेडिकल टीम उपलब्ध रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, उप जिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर, उप जिलाधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, एएसडीएम मोहसिना बानो, एएसडीएम सानिया जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, एआरटीओ मो0 कय्यूम, अधिशासी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, मण्डी सचिव, बीएसएनएल के अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
