WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशखेलताज़ा ख़बरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

देवरानी-जेठानी पोखरे पर मेला और कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

प्रदेशभर के पहलवानों ने आजमाए अपने दांव, दर्शकों ने तालियों से किया उत्साहवर्धन

जनपद मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमालपुर मोहल्ले स्थित देवरानी-जेठानी पोखरे पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें आसपास के जिलों से नामी पहलवानों ने भाग लिया।
कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 45 जोड़ी पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच आजमाए। दर्शक पूरे जोश के साथ अखाड़े के चारों ओर जमा रहे और पहलवानों की हर चाल पर तालियां गूंजती रहीं।
पहली प्रमुख कुश्ती में बलिया के मनीष पहलवान और मऊ स्टेडियम के सतीश पहलवान के बीच पांच मिनट तक जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें मनीष पहलवान ने सतीश को चित कर विजयी रहे।
दूसरी कुश्ती में मुहम्मदाबाद गोहना के पिंटू पहलवान और बलिया के शुभम पहलवान के बीच दिलचस्प भिड़ंत हुई, जिसमें शुभम ने पिंटू को पटकनी देकर विजय श्री हासिल की।
तीसरी कुश्ती में उत्तर प्रदेश केसरी शुभम यादव (मुहम्मदाबाद भुईलीपुर) और गाजीपुर के मुन्ना पहलवान के बीच आठ मिनट तक कड़ा मुकाबला चला, जो अंततः बराबरी पर समाप्त हुआ।
इसी प्रकार फैजाबाद के कल्लू पहलवान और सरया निवासी राधेश्याम की कुश्ती भी बराबरी पर रही।
सबसे रोमांचक मुकाबला अयोध्या मिलकेपुर के सूर्य प्रकाश और थाईलैंड में परचम लहरा चुके गोरखपुर के जितेंद्र पहलवान के बीच हुआ। पाँच मिनट की इस भिड़ंत में दोनों ने अपनी शक्ति और कला का प्रदर्शन किया, परंतु परिणाम ड्रॉ रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण मद्धेशिया, प्रबंधक प्रेमा मल्टीसिटी हॉस्पिटल, एवं नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता (डायमंड) ने संयुक्त रूप से पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।
समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता, नाटे यादव, प्रदीप जायसवाल, भूषण यादव, अजीत जायसवाल, स्वतंत्र श्रीवास्तव (मास्टर), शशांक त्रिपाठी उर्फ चंकी बाबा, संजय मिस्त्री, शिवचंद यादव, बेचू मौर्य, अवधेश चौहान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन हरिवंश यादव पहलवान ने किया, जबकि रेफरी की भूमिका हवलदार पहलवान ने निभाई।

20250815_154304

रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0