मड़ावरा क्षेत्र में बेरोक टोक चल रहा ग्राम सभा की भूमि पर अबैध खनन,
मड़ावरा क्षेत्र में बेरोक टोक चल रहा ग्राम सभा की भूमि पर अबैध खनन,

मड़ावरा (ललितपुर)
ललितपुर जिले की तहसील क्षेत्र मड़ावरा के ग्रामीण इलाकों में जगह जगह ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर चल रहे रहा अवैध खनन,
ऐसा नही है कि खनन की जानकारी से संबंधित अधिकारी कर्मचारी अनजान होंगे,
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश रहे है की अवैध खनन और अवैध कब्जोंधरियो पर हो कड़ी से कड़ी कार्यवाही,
लगातार चल रहे खनन के बाबजूद मड़ावरा प्रसासन की तरफ से अभी तक ऐसी कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई ,
पहले भी समाचार पत्रों के माध्यम से अवैध खनन के मामले सुनने में आते रहते है,
अबैध खनन की बड़ी और गहरी खदानें साफ बताती है की कितनी मोरंग मिट्टी जेसीबीओ से खुदाई करके निकाली जा चुकी है, और कितने लंबे ये अवैध कारोबार चल रहे है,
अवैध खनन पर होगी कड़ी कार्यवाही, नवांगतुक मड़ावरा उपजिलाधिकारी भूपेंद्र सिंह-
अबैध खनन के बारे में हाल ही में पदभार ग्रहण किये उपजिलाधिकारी मड़ावरा से बात चीत की गई जिसमें उनका कहना है कि, तहसील क्षेत्र में अवैध खनन और अबैध कब्जेधारियों पर सरकार की मंशानुरूप कार्य करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी,
खनन सिर्फ वही होगा जंहा सरकार द्वारा खनन लीज आवंटित है,
रिपोर्ट, आर के पटेल
samachartak.co.in

रिपोर्ट- आर के पटेल
samachartak.co.in