ड्रोन उड़ाने और चोरी की अफवाहों पर लगेगा ब्रेक: एसपी महराजगंज ने रात में गांव-गांव कर लिया जायजा
ग्रामीणों से सीधा संवाद, पुलिस बोली – “अफवाहों पर न दें ध्यान, संदिग्ध दिखे तो तुरंत करें सूचना”

महराजगंज
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से चोरी और ड्रोन उड़ाने की अफवाहें फैलने से भय का माहौल बन गया था। कुछ शरारती तत्व खिलौना ड्रोन उड़ाकर भी अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना शनिवार देर रात निचलौल, सिंदुरिया सहित कई थाना क्षेत्रों में पहुंचे और ग्रामीणों से आमने-सामने संवाद किया।
एसपी ने साफ कहा कि “पुलिस बिना जनता के सहयोग के अपराध पर नियंत्रण नहीं कर सकती। अफवाह फैलाना समाधान नहीं है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत डायल-112 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें।”
ग्रामीणों को दिया भरोसा
एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है। उन्होंने निर्देश दिए कि थानाध्यक्ष रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाएं तथा संवेदनशील स्थानों और मुख्य मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
सोशल मीडिया पर भी चेतावनी
एसपी ने लोगों से अपील की कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रही झूठी व भ्रामक सूचनाओं पर भरोसा न करें। किसी भी खबर की पुष्टि केवल आधिकारिक स्रोत से ही करें।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर कानून हाथ में न लें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें, अन्यथा किसी अप्रिय स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
🖋️ ब्यूरो चीफ – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर
📲 हमसे जुड़े रहें:
Instagram: samachartak.co.in
Facebook: Samachar Tak
YouTube: @samachartak2
Twitter (X): @samachartaknews



