WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीघटनाताज़ा ख़बरधर्मनिरीक्षणपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

दुर्गा विसर्जन में झगड़ा, महिलाओं से अभद्रता और युवाओं पर हमला

मड़ावरा कस्बे में झांकी समिति ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

मड़ावरा (ललितपुर)

20250815_154304

थाना मड़ावरा कस्बे में एमआरएफ एजेंसी के सामने लगी नवदुर्गा झांकी का गुरुवार को धूमधाम से रोहणी बांध में विसर्जन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों, युवाओं, महिलाओं और बच्चियों की बड़ी संख्या शामिल रही। लेकिन विसर्जन के समय और लौटते वक्त माहौल बिगड़ गया।
शिकायतकर्ता झांकी समिति के सदस्यों का आरोप है कि विसर्जन के दौरान कुछ युवाओं ने महिलाओं से अभद्रता की। इसके बाद जब समिति के युवाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो डिग्री कॉलेज के पास करीब एक दर्जन से अधिक उपद्रवी लाठी-डंडों और हॉकी लेकर टूट पड़े और समिति के युवाओं को पीटा।
शिकायत में कहा गया है कि इस हमले में अनिल विश्वकर्मा, अरविंद रजक और सुमित झा को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि उपद्रवियों ने सुमित झा की गर्दन दबोच ली, जिसे राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया।
समिति के लोगों ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि मोहल्ले के भूरे नामदेव और बासशा भाई ने फोन कर रनगांव से लड़के बुलाए, जिन्होंने आकर झगड़ा किया।
गौरतलब है कि दुर्गा विसर्जन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले से ही अराजकता रोकने के सख्त निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद घटना स्थल पर पुलिस की मौजूदगी नहीं रही और हमलावर खुलेआम तांडव करते रहे।
पीड़ित समिति के सदस्यों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
🖋️ रिपोर्ट – आर.के. पटेल के साथ लक्ष्मण सिंह गौर
जिला ब्यूरो – मड़ावरा, ललितपुर
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर.

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0