WEBSTORY
BREAKINGचुनावताज़ा ख़बरबिहारराजनीति

एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू नेता दुलाल गोस्वामी ने किया नामांकन

Bihar; कदवा विधानसभा से पूर्व सांसद ने ठोकी चुनावी ताल, कहा – जनता अब बदलाव चाहती है

कटिहार (बिहार)

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कदवा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता और कटिहार लोकसभा के पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

20250815_154304

नामांकन पत्र जमा करने के बाद मीडिया से बातचीत में दुलाल गोस्वामी ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कदवा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है, जिससे जनता निराश और परेशान है। उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है और अपने ‘लाल’ को भारी मतों से विजयी बनाएगी।

इस दौरान एनडीए के कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। माहौल में जोश और उत्साह देखने को मिला।

🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
जिला प्रमंडल प्रभारी – पूर्णिया
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0