WEBSTORY
BREAKINGcrimeउत्तर प्रदेशकार्यवाहीचुनावजन सरोकारताज़ा ख़बरप्रसासन

एसआईआर अभियान में बेहतरीन कार्य, दो बीएलओ हुए सम्मानित

डीएम ने कहा—जनता तक सही जानकारी पहुँचाना मीडिया की जिम्मेदारी, 4 दिसंबर तक भरें गणना फार्म

ललितपुर,

निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के तहत ललितपुर जिले में ईएफ डिजिटाईजेशन का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश ने दो बीएलओ—सत्यनारायण लक्षकार (भाग संख्या 90, महरौनी) और देशराज कुर्मी (भाग संख्या 462, कलौथरा)—को निर्धारित समय सीमा से पहले सौ प्रतिशत ईएफ डिजिटाईजेशन पूरा करने पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं फल की टोकरी देकर सम्मानित किया।

डीएम ने शेष बीएलओ व संबंधित कार्मिकों को भी इसी उत्साह और जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर जिले का महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य है, और इसे समय पर तथा पूरी शुद्धता के साथ पूरा कराना सभी की जिम्मेदारी है।

20250815_154304

जनता से अपील—4 दिसंबर अंतिम तिथि, गणना फार्म अवश्य भरें
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में गणना फार्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। इसके लिए बीएलओ सभी घरों तक फार्म पहुँचा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि फार्म भरने में देरी न करें और आवश्यक होने पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल या बीएलओ से सहायता लें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि—
– किसी वैध मतदाता का नाम नहीं कटेगा
– फार्म भरना सरल है
– फार्म ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध है
– निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पिछले वर्ष की मतदाता सूची देखी जा सकती है

**“लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ” को बड़ा संदेश**
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में डीएम ने कहा कि एसआईआर को लेकर कुछ जगह भ्रांतियाँ फैलाई जा रही हैं, जिन्हें दूर करना मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों से जनता को सही तथ्य उपलब्ध कराएँ और प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने यह भी बताया कि एसआईआर के अंतर्गत अब तक लगभग 23 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह सहित अन्य कर्मचारी व मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – आर. के. पटेल
जिला ब्यूरो – ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0