एसपी ने शहर में पैदल गश्त कर देखी व्यवस्थाएं
दीपावली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दुकानदारों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील

ललितपुर।
दीपावली पर्व के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया और पुलिस की उपस्थिति से शांति एवं सौहार्द का माहौल बनाए रखने का संदेश दिया।
गश्त के दौरान एसपी मो. मुश्ताक ने व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सभी से पर्व को शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दीपावली पर हाथ से बने मिट्टी के दीयों की खरीद को प्राथमिकता दें, जिससे स्थानीय कारीगरों और परंपरागत शिल्पकारों को सहयोग मिले।
एसपी ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा का वातावरण बना रहे।
रिपोर्ट – आर. के. पटेल
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर