फरेंदा में हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की मौत
परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

महराजगंज
फरेंदा कस्बे में सर्वोदय हॉस्पिटल की कथित लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने राष्ट्रीय मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, मृतका पुष्पा निषाद, निवासी ग्राम छीतही बुजुर्ग, को 30 अगस्त को प्रसव के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हालांकि, गोरखपुर में इलाज के दौरान 7 अक्टूबर को पुष्पा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन के बाद उचित इलाज नहीं किया, बल्कि ऑपरेशन नर्स और वार्ड बॉय से कराया गया, जिसके कारण अधिक खून बहने की समस्या हुई और अंततः महिला की जान चली गई।
मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शव को फरेंदा-धानी मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान यातायात कई घंटे बाधित रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि परिजन न्याय की मांग पर अड़े रहे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे।
🖋️ रिपोर्ट – धनंजय पटेल
जिला ब्यूरो – महराजगंज
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर