ग्राम पंचायत के तालाब पर किया जा रहा अबैध कब्जा, ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र, फिर नही लाई गई कोई कार्यवाही अमल में,
ग्राम पंचायत के तालाब पर किया जा रहा अबैध कब्जा, ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र, फिर नही लाई गई कोई कार्यवाही अमल में,

बाँदा (उत्तर प्रदेश)
बांदा जिले की तहसील क्षेत्र बबेरू अंतर्गत ग्राम पंचायत थरथुवा मैं अमृत सरोवर तालाब के भीटे पर मकान बनाकर कब्जा करने का मामला सामने आया है। बताते चलें की ग्राम पंचायत थरथुवा में भूमि गाटा संख्या 237 तालाब में 2022 में अमृत सरोवर के नाम पर विकास कार्य हुआ था जिसमें गांव के ही बलराम पुत्र द्वारिका द्वारा तालाब की भीटे पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी शिकायत लेखपाल कानूनगो उप जिलाधिकारी बबेरू एवं जिलाधिकारी बांदा समेत मण्डल आयुक्त चित्रकूट धाम और इसके अलाबा उत्तर प्रदेश सरकार के उओ मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी आ जी आर एस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई ग्रामीण लवकुश सिंह, धर्मपाल मौर्य (पूर्व प्रधान) भोला प्रसाद, मानसिंह, रामचरण, अजीत कुमार इत्यादि लोगों ने की मगर कोई भी सुनवाई नहीं हुई ना ही अतिक्रमण तेजक ग्रामीण बेहद परेशान है।

रिपोर्ट- रामरूप कुशवाहा जिला ब्यूरो, बाँदा #SamacharTak #LaharLive24News



