हाई सेकेंडरी स्कूल के 49 विधार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
हाई सेकेंडरी स्कूल के 49 विधार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

पिपलोनकलां / आगर मालबा (म०प्र०)
आगर मालबा जिले के तनोडिया हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को निशुल्क 49 साइकल प्रदान की गई। कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव राजेन्द्र सिंह दरबार थे। व अध्यक्षता भाजपा सह कोषाध्यक्ष महेश कुमार मित्तल ने की। और विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य डा मोहनलाल मकवाना,पुर्व मंडी उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौर, दिलीप सिंह केलवा, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, डॉ राहुल जैन मनीष सोनी, महामंत्री विजेन्द्र सिंह राठौर, बहादुर सिंह राठौर, गिरीश परमार,बनेसिंह राठौर, बलराम सिंह टुंगनी, महिपाल सिंह राठौर,दीपक परमार की उपस्थिति में या कार्यक्रम संपन्न हुआ उपस्थित मंचासीन अतिथियों का स्वागत विद्यालय के अध्यापक गणों ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव राजेन्द्र सिंह दरबार ने कहा कि अपने उद्बोधन में विधार्थियों के महत्व विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। जिला पंचायत सदस्य डा मोहनलाल मकवाना ने कहा कि आज शिक्षा को कितना महत्व है हमारे जमाने में पैदल चलकर मिडिल स्कूल पहुंचना पड़ता लेकिन आज शासन द्वारा इतना सुविधा दी जा रही है कि हर 10 किलोमीटर पर हाई सेकेंडरी स्कूल संचालित है फिर भी सरकार 10 किलोमीटर के लिए भी ग्रामीणों छात्र-छात्राएं पैदल नहीं चलना इसलिए यह व्यवस्था मध्यप्रदेश शासन सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा साइकिल निशुल्क की जाती है। विधार्थियों को लाडली लक्ष्मी के अंतर्गत 18 साल की उम्र में एक लाख से अधिक की राशि एवं पढ़ाई के लिए निशुल्क पुस्तकें आदि की सुविधा दी जाती है। शासन शिक्षा को अनिवार्य तार का दर्जा दिया है ताकि देश शिक्षा के उस मुकाम हासिल कर सके ताकि देश विश्व गुरु की ओर अग्रसर हो सके। और आगे कहा कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विधार्थियों को प्रथम आने 1111 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।और ऐसे दस विधार्थियों युनिफोर्म बनाने में असमर्थ हैं।उन विधार्थियों को नाम की लिस्ट जो संस्था दी जाएगी। उन्हें युनिफॉर्म दी जाएगी। महेश कुमार मित्तल ने कहा कि विधार्थियों को पढाई के साथ साथ खेलकूद भाग लेने पर जोर दिया। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार इस कार्यक्रम में रखें। इस विधालय में करीब 28 गांव के विधार्थियों पढ़ने आ रहे हैं।जो कि उज्जैन जिले के गांव के बच्चों पढ़ने आ रहे हैं। कुल विधार्थि 531 है। आईटीसी लेब कम्प्यूटर ननका भी चयन किया गया। जिससे विधार्थियों और सुविधाएं मिलेंगी। नये सत्र में विधार्थियों लाभांवित होगें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक संदीप शर्मा ने किया व आभार प्रार्चाय ब्रजराज सिंह राठौर ने माना।इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट- रफीक खान जिला संबाददाता, आगर मालबा (म०प्र०) #SamacharTak #LaharLive24News