
कटिहार (बिहार)
जिला पदाधिकारी कटिहार ने शुक्रवार, 11 अक्टूबर को अनुमंडल परिसर स्थित प्रेस क्लब भवन में संचालित विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग, और सी-विजिल (C-Vigil) कोषांग की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सबसे पहले मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने विभिन्न चैनलों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर प्रसारित समाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने फेक न्यूज और पेड न्यूज की पहचान से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी ली और कर्मियों को सटीक, निष्पक्ष और संतुलित समाचार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने शिकायत निवारण और वोटर हेल्पलाइन कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने विधानसभावार प्राप्त शिकायतों एवं हेल्पलाइन कॉल्स की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कॉल रिसीविंग और निस्तारण की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए मतदाताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
अंत में, उन्होंने प्रेस क्लब भवन के ऊपरी तल पर स्थित सी-विजिल (C-Vigil) कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मियों की उपस्थिति, कार्य प्रगति और रिपोर्टिंग व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाने और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने को कहा, ताकि निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी – कटिहार (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर